JAMSHEDPUR NEWS 2024 : ईस्ट सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की आम बैठक 12 को

जमशेदपुर (ब्यूरो): साकची आम बागान स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के सभागृह में शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की तदर्थ समिति की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता करते हुए समिति के जिला सचिव विक्टर विजय समद ने बताया कि झारखंड राज्य खो-खो संघ के निर्देशानुसार बीते 4 मार्च को पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन की बैठक में बनी सहमति के आधार पर 12 मई की सुबह 9 बजे से पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की आम बैठक का आयोजन होना है. इसमें जिला संगठन के विस्तारीकरण के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होना है. उक्त बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के तदर्थ समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला के सभी प्रखंडों के खो-खो संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनियुक्त दो प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे. बैठक में जो दो पदाधिकारी भाग लेंगे उनकी सूचना प्रखंड खो-खो एसोसिएशन अपने लेटर पैड पर 5 मई तक लिखित रूप में तदर्थ समिति के सचिव को भेजने को कहा गया. बैठक के संदर्भ में विशेष जानकारी हेतु तदर्थ समिति के जिला सचिव विक्टर विजय समद से 9304110813 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है.

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में सुबोध चटर्जी, नरेश कुमार, बसंत मुंडा, संदीप शर्मा, उषा बाखला, काजल सरदार, डोबो चकिया और एसके शर्मा उपस्थित रहे.

इंटक की राष्ट्रीय बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी

इंटक के राष्ट्रीय स्तर की बैठक में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह एवं जमशेदपुर के अन्य यूनियन के नेतृत्वकर्ता शामिल हुए. दिल्ली में आयोजित बैठक में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यूनियन की भूमिका के साथ अन्य विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान जमशदेपुर ट्रेड यूनियन के नेताओं ने केंद्रीय अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान जमशेदपुर के ट्रेड यूनियन से संबंधित विषयों पर बातचीत भी की.

2024-05-03T20:25:41Z dg43tfdfdgfd