MP BOARD EXAM RESULT 2024: 5वीं में 97 और 8वीं में 95 फीसदी विद्यार्थी सफल, अनूपपुर प्रदेश में रहा पांचवें स्थान पर

नईदुनिया प्रतिनिधि, अनूपपुर। पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर इस वर्ष आयोजित हुई। परीक्षा में शासकीय और निजी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए थे। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करते हुए प्रदेश में जिले का नाम आगे किया। मंगलवार को दोनों बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट घोषित हुआ।

घोषित परीक्षा परिणाम पांचवी की बोर्ड परीक्षा में 97.97 फीसद बच्चे उत्तीर्ण रहे और जिले को चौथा स्थान हासिल हुआ है। इसी तरह आठवीं की बोर्ड परीक्षा में जिले को पांचवां स्थान प्रदेश के 52 जिलों के बीच स्पर्धा करते हुए प्राप्त हुआ। आठवीं में 95.95 फीसद बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण रहे।

सुबह हुए परिणाम घोषित

मंगलवार को मध्य प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुबह करीब बारह बजे घोषित किया। जो नतीजे आए उसे विद्यार्थियों और अभिभावकों में काफी उत्साह रहा। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी और उनके स्वजन परीक्षा परिणाम का सुबह से बेसब्री से इंतजार करते रहे।

मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से बच्चों ने अपना परिणाम जाना। कक्षा आठवीं में 95.95 प्रतिशत रहा उत्तीर्ण का-कक्षा आठवीं में कुल 11248 छात्र -छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 10793 परीक्षा में सफल रहे। इस कक्षा के 3590 विद्यार्थियों को ए प्लस वी ए ग्रेड मिली।ग्रेड का प्रतिशत 31.92 रहा।

पांचवी के विद्यार्थियों ने भी 97 प्रतिशत से पास होकर किया कमाल

पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए भी पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठना एक नया अनुभव लेकर आया था। परीक्षा में बच्चों ने बेहतर परिणाम लाया। इस परीक्षा में अनूपपुर जिले से 12078 बालक- बालिकाएं शामिल हुए थे, जिसमें 11 हजार 633 पास हुए। पास होने विद्यार्थियों का प्रतिशत 97.97 रहा। इसी तरह ए ग्रेड में 3911 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की इसका प्रतिशत 32.38 फीसद रहा।

विकासखंड में अनूपपुर ने पांचवी में रहा सबसे आगे-जिले में चार विकासखंड है। घोषित पांचवी के परीक्षा परिणाम के तहत अनूपपुर विकासखंड के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.68 प्रतिशत रहा। 2202 विद्यार्थियों में से 2195 पास हुए इसी तरह 718 बच्चे ए प्लस ग्रेड में शामिल रहे। जैतहरी विकासखंड में 3554 विद्यार्थियों में से 3361 पास हुए।

यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.57 रहा जबकि ए प्लस ग्रेड में एक हजार विद्यार्थियों ने जगह बनाई। कोतमा विकासखंड अनूपपुर के बाद दूसरे स्थान पर रहा यहां 1839 से छात्रों में से 1825 से पास हुए 99.24 यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत रहा जबकि 582 विद्यार्थी ए ग्रेड में शामिल हुए।इसी तरह पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 4483 विद्यार्थियों में से 4452 पास हुए।यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.31 प्रतिशत रहा और 1611 विद्यार्थी ए ग्रेड प्लस ग्रेड में शामिल हुए।

आठवीं में कोतमा ने ब्लॉक स्तर पर मारी बाजी-आठवीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के कोतमा विकासखंड सबसे आगे रहा। यहां 97.67 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। 1885 छात्रों में से 1841 पास हुए जबकि 619 विद्यार्थी एक ग्रेड लाकर पास हुए। दूसरे स्थान पर अनूपपुर विकासखंड रहा यहां 97.04 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। यहां 2331 में से 2262 विद्यार्थी पास हुए और 957 छात्रों ने ए ग्रेड हासिल किया।

जैतहरी विकासखंड के 3341 में से 3123 विद्यार्थी पास हुए।यहां पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 93.48 रहा और 881 विद्यार्थी ए ग्रेड के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की। पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 3691 में से 3567 विद्यार्थी सफल हुए।यहां छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.64 फीसद रहा और सबसे अधिक 1133 विद्यार्थी ए प्लस ग्रेड के साथ पास हुए।

2024-04-23T13:35:28Z dg43tfdfdgfd